बहराइच 06 मई। जनपद में कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के सर्वांगीण विकास हेतु प्रति माह विस्तृत समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में फारमार्ट कम्पनी जो कि सीधे एफपीओ से उनके उत्पादों का निर्धारित मूल्य पर क्रय कर समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित कर एफपीओ की आमदनी बढ़ायेगी। फारमार्ट कम्पनी के जोनल मैनेजर दुर्गा सिंह व श्री हसनैन द्वारा बताया गया कि फारमार्ट कम्पनी द्वारा एक एप का निर्माण किया गया है। जिन एफपीओ के निदेशक कृषकों द्वारा अपना धान, गेहूॅ, मक्का, चना, मटर, मसूर, राई, सरसों आदि विक्रय करना चाहेंगे वे अपना आवेदन डिजिटल तरीके से एप के माध्यम से कर सकेंगे। कम्पनी के पदाधिकारी सम्बन्धित एफपीओ कृषकों से आनलाइन सम्पर्क कर उनका खाद्यान्न सीधे क्रय कर खाते में भुगतान कर दिया जायेगा। इससे जहां एफपीओ कृषकों को मण्डी जाने, ट्रांसपोर्ट पर होने वाला व्यय आदि की बचत कर एक स्वच्छ बिजनेस का विजन पैदा होगा। तथा कृषकों के अन्दर अधिक मूल्य प्राप्त होने पर एक आत्म विश्वास पैदा होगा। कम्पनी के मैनेजर द्वारा बताया गया कि पिछले साल यूपी के 53 जिलों से 10 फसलों की 48 हजार टन की खरीद बिक्री की गयी थी। कम्पनी का यह उददेश्य है कि अगर किसान आगे बढ़ेगें और समृद्वि होंगे तो हम सभी बढ़ेगें तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि फारमार्ट एप डाउनलोड कर कम्पनी के सम्बंध में विस्तृत जानकारी की जा सकती है। कम्पनी की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने उपस्थित एफपीओ कृषकों को स्वेच्छा से कम्पनी के साथ मिलकर अपेक्षित लाभ प्राप्त कर सकते है। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में 42 एफपीओ कार्यरत है। कई एफपीओ अच्छा कार्य कर रहे है तथा अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे है। उन्होंने उपस्थित एफपीओ के पदाधिकारियों को कम्पनी का एप डालनलोड कर पूरी जानकारी प्राप्त कर अपनी फसलों के उत्पादित खाद्यान का क्रय-विक्रय कर सकते है।
इस अवसर पर प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह, एफपीओ के निदेशकों लालता प्रसाद गुप्ता, अमित सिंह, मुन्ना लाल वर्मा, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, फिरोज खान, अम्बिका प्रसाद, शिव कुमार सिंह, देशराज पाण्डेय, अक्षय कुमार शुक्ला, रामसेवक, दिनेश प्रताप सिंह, सुरेश मणि मिश्रा, मो. फारूख, अक्षयबर लाल, दिनेश कुमार वर्मा, ओम पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






