बहराइच 21 मई। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट परिसर, बहराइच में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 01 लाख 28 हज़ार 944 वादों का निस्तारण किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विराट शिरोमणि ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय द्वारा 6096 वाद, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बहराइच शेष मणि की अध्यक्षता में पारिवारिक मामलों के 40 वाद, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच संजीव कुमार त्यागी की अध्यक्षता में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 28 दावे, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत नरेन्द्र बहादुर यादव द्वारा 07 मुकदमों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व के 1,22,191 तथा बैंक रिकवरी के 582 मामलों का भी निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सेटेलमेन्ट की कुल धनराशि रू. 08 करोड़ 79 लाख 97 हज़ार 711 रही। राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायालय परिसर में जगह-जगह पर हेल्पडेस्क भी स्थापित किये गये थे जो वादकारियों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






