बहराइच 02 जून। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले के समस्त प्राविधिक सहायक सी, बी एवं ए/ए.टी.एम./बी.टी.एम., राजस्व लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव तथा पीएम किसान के नोडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे कृषकों का शत-प्रतिशत ई-के.वाई.सी. कराना सुनिष्चित करें। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया है कि कृषकों का ई-के.वाई.सी. बनवाये जाने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप निदेशक कृषि, मुख्य प्रबन्ध प्रधान डाकघर व अन्य सम्बन्धित को निर्देश दिया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के समस्त अवषेश पात्र कृषकों को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर 22 मई से 10 जून 2023 तक आयोजित हो रहे “ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान” में लगे हुए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से योजना का लाभ प्राप्त कर रहे शत-प्रतिशत कृषकों का मोबाइल ओ.टी.पी., बोयोमैट्रिक (अंगूठा लगाकर) अथवा फेस रीड मोबाइल एैप के माध्यम से ई-के.वाई.सी. कराना सुनिश्चित करें।
डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित को सचेत किया है कि अभियान के दौरान अथवा अभियान के पश्चात किसी ग्राम पंचायत में ई-के.वाई.सी. से छूटे कृषक पाये जाने पर सम्बन्धित के कार्मिकों के विरूद्ध अनुशसनात्मक/दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






