बहराइच 09 जून। मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, श्रम विभाग, राजकीय आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान विधानसभा क्षेत्र पयागपुर अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय विशेश्वरगंज में आयोजित एक दिवसीय रोज़गार मेले को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षित बेरोज़गार युपक-युवतियों का आहवान किया कि सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं ताकि आपको ऐसे आयोजनों की भरपूर लाभ प्राप्त हो सके।
विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार को जोड़ने के उद्देश्य से निरन्तरता के साथ रोज़गार मेले का आयोजन किया जाता है साथ ही युवाओं के स्क्लि डेवजपमेन्ट के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन सहित अन्य कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आहवान किया नियोक्ता कम्पनियों की आवश्यकताओं के अनुसार आप प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि आपको सेवा का अवसर मिल सके। विधायक श्री त्रिपाठी के आहवान पर शिविर में मौजूद 200 शिक्षित बेरोज़गार युवकों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण भी किया गया। रोज़गार मेले में मुख्य अतिथि ने श्रम विभाग द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया।
रोज़गार में प्रतिभाग करने वाले लगभग 200 बेरोजगार अभ्यर्थियों में 06 निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा अगले चरण हेतु 142 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्टेड किया गया। अभ्यर्थियों की आउन्सलिंग जिला सेवा योजन अधिकारी द्वारा की गई। श्री कुमार ने मौजूद अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। जबकि श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, जीवन बीमा निगम, बहराइच के वरिष्ठ प्रबन्धक द्वारा जीवन बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अन्त में बीडीओ विशेश्वरगंज द्वारा रोजगार मेले में आये हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रोज़गार मेले का संचालन सहायक सेवायोजन अधिकारी श्रीमती प्रीती पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवायोजन कार्यालय की यंग प्रोफेशनल श्रीमती सादमा जबीं, चन्द्रभूषण सिंह, मो. अजमल सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






