बहराइच 09 जून। निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्माण इकाईयों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि प्रत्येक आन गोईंग प्रोजेक्ट का पर्ट चार्ट तैयार कर उपलब्ध करा दें तथा पर्ट चार्ट की एक-एक प्रति प्रशासकीय विभाग व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को भी हस्तगत करा दें। ताकि बैठक के दौरान परियोजना की प्रत्येक गतिविधि में लगने वाले समय, उसमें लगने वाली लागत और सम्पूर्ण निर्माण परियोजना के अपेक्षित समापन के लिए परिणामी समय इत्यादि की समीक्षा कर परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराकर जनोपयोग में लाया जा सके। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि पूर्ण परियोजनाओं की तकनीकी जांच कराकर उन्हें प्रशासकीय विभागों को सौंप दिया जाए ताकि निर्मित् भवनों को जनोपयोग में लाया जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि प्रशासकीय विभाग समय समय पर निर्माण परियोजनाओं का अवलोकन कर कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता को सुनिश्चित कराएं। डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि धनाभाव के कारण परियोजनाओं को अनावश्यक रूप से होल्ड न रखा जाए। बल्कि पूर्व में आवांटित धनराशि का उपभागे प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते हुए अवशेष बजट की मांग से सम्बन्धित कार्यवाही करें।
बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन मोहन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, प्रभारी पीओ डूडा डॉ. पूजा यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, अधि.अभि. लो.नि.वि. अमर सिंह व सरयू ड्रेनेज खण्ड के शोभित कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






