Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, March 15, 2025 10:29:12 PM

वीडियो देखें

बाढ़ व कटान निरोधक कार्यों के लिए प्रशिक्षित किये गये ग्राम सचिव, लेखपाल व तकनीकी सहायक बाढ़ व कटान पर अंकुश के लिए प्रभावी होगा डीएम का नवाचार छोटे-मोटे कार्यों के लिए सक्षम होंगी ग्राम पंचायतें

बाढ़ व कटान निरोधक कार्यों के लिए प्रशिक्षित किये गये ग्राम सचिव, लेखपाल व तकनीकी सहायक बाढ़ व कटान पर अंकुश के लिए प्रभावी होगा डीएम का नवाचार छोटे-मोटे कार्यों के लिए सक्षम होंगी ग्राम पंचायतें

बहराइच 14 जून। जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधानों व ग्रामवासियों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ व कटान रोधी कार्य कराएं जाने, मार्गों के उच्चीकरण करने तथा जल भराव वाले क्षेत्रों में प्लेटफार्म निर्माण कराएं जाने के सुझाव पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड को कटानरोधी कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश देते हुए यह भी सुझाव दिया कि फिलहाल सम्बन्धित ग्रामों मनरेगा योजना से आवश्यकतानुसार कटान रोधी कार्य करा दिये जाएं। डीएम मोनिका रानी ने अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड को यह भी निर्देश दिया था कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम सचिवों, लेखपालों व तकनीकी सहायकों को कटान व बाढ़ रोधी कार्यों का प्रशिक्षण भी दे दें ताकि ग्राम पंचायतें मनरेगा योजना से छोटे-मोटे बाढ़ व कटान रोधी कार्यों को करने हेतु स्वयं सक्षम हो जाएं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बाढ़ पूर्व तैयारी समीक्षा बैठक के दौरान अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम सचिवों, लेखपालों व तकनीकी सहायकों को नदी की कटान से सुरक्षा हेतु मनरेगा अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों स्लोप कटिंग, स्लोप पिचिंग, बल्ली पाईलिंग, नायलान क्रेट में ब्रिक रोढ़ा भरी सीमेन्ट की बोरियों द्वारा लांचिंग एप्रन कटान निरोधक कार्य, बैम्बू क्रेट बनाने की प्रक्रिया व कार्य, बैम्बू क्रेट से बनाये गये कटर, फ्लोटिंग ट्री स्पर द्वारा कटान निरोधक कार्य, बैम्बू पाइलिंग, बोल्ड पिचिंग, जियो बैग पिचिंग एवं पारक्यूपाइन कार्यों के सम्बन्ध में व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि बाढ़ व कटान निरोधक कार्य में तकनीकी सहयोग के लिए ड्रेनेज खण्ड के सहायक व अवर अभियन्ता ब्लाकवार नोडल अधिकारी नामित कर दिया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि बाढ़ क्षेत्रों में बड़ी नावों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जाय। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों लगाये गये तार के बाड़ को भी हटवा दिया जाय ताकि सम्भावित बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कायो के संचालन में किसी प्रकार की समस्या न आने पाये। बाढ़ शरणालयों व चौकियों का सुदृढ़ीकरण समय से करा लिया जाय। महिलाओं के लिए चिन्हित बाढ़ शरणालयों को पिंक कलर का किया जाय। बाढ़ क्षेत्र में स्थापित हैण्डपम्पों का सत्यापन कराते हुए प्रत्येक दशा में हैण्डपाम्पों को कियाशील रखा जाय तथा हैण्डपम्प के प्लेटफार्म को ऊंचा भी करा दिया जाय ताकि संभावित बाढ़ के दौरान पानी कोई समस्या न रहे। बाढ़ क्षेत्र में के शौचालयों का सत्यापन कराकर आवश्यकतानुसार मरम्मत, रंगाई, पोताई इत्यादि कार्य समय से करा लिया जाय। साथ ही शौचालयों पर पानी के भी समुचित प्रबन्ध किये जाय। बाढ़ क्षेत्र के किसानों द्वारा बोई जाने वाली भूमि का पूर्व से सर्वे कराकर रजिस्टर में अंकित किया जाय ताकि संभावित बाढ़ के दौरान किसानों की फसल क्षति की मुआवजा समय से प्रदान किया जा सके। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ क्षेत्र के आवास के भूमिहीन लाभार्थियों के आवासों को भूमि की उपलब्धता के अनुसार कलस्टर के रूप में निर्माण कराया जाय।
बैठक के दौरान डीएम ने सचिवों व लेखपालों से पूर्व वर्षो की बाढ़ के दौरान किये गये बचाव एवं राहत कार्यो के बारे में फीडबैक प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि ऐसे क्षेत्रों में जहां संभावित बाढ़ के दौरान राहत सामग्री पहुंचाने में समस्या आ सकती है बचाव एवं राहत कार्य की सामग्री का पहले से प्रबन्ध कर लिया जाय। सचिवों व लेखपालों द्वारा बताया गया कि बाढ़ के दौरान मार्गो पर पेड़ गिरने से मार्ग अवरूद्व हो जाने के कारण बचाव एवं राहत कार्य में समस्या आती है इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग को निर्देश दिये गये कि बाढ़ के दौरान मार्गो पर गिरने वाले पेड़ों को तत्काल हटाया जाय ताकि बचाव एवं राहत कार्य तत्परता से संचालित किया जा सके। डीएम ने सीएमओ निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्रों पर समुचित मात्रा में दवाएं, एंटीस्नेक ओमेन की उपलब्धता सुनिश्चित करा ली जाय। सीवीओ को निर्देश दिये गये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुओं को संभावित बाढ़ के दौरान चारा इत्यादि किसी प्रकार की समस्या न आने पाये इसके लिए पहले से पर्याप्त मात्रा में भूसा इत्यादि का प्रबन्ध पहले से कर लिया जाय। इसके अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी मोतीपुर संजय कुमार, नानपारा के अजित परेश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव व लेखपाल मौजूद मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *