बहराइच के युवाओं को लगातार प्रेरित कर टि्वटर के माध्यम से बहराइच के जलभराव की समस्याओं को उठाने वाले समाज सेवी दीपक श्रीवास्तव जी लगातार ट्विटर पर बक्शी पुरा, घसियारीपुरा, हमजापुरा व इमामगंज के जलभराव को लेकर नगर विकास मंत्रालय को शिकायत दर्ज करवा रहे थे पर समस्या दूर नहीं हो रही थी ,जिसका संज्ञान लेते हुए नगर विकास मंत्रालय ने समाजसेवी दीपक श्रीवास्तव को शिक़ायतकर्ता संख्या 4 पर नगर विकास मंत्रालय की विडियो कांफ्रेंसिंग में अपनी शिकायत दर्ज करने का मौका दिया, आज उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री ए० के० शर्मा जी ने समाजसेवी दीपक श्रीवास्तव से बात की समस्या को विस्तार से जानकारी की।
दीपक श्रीवास्तव ने बहराइच के मोहल्ला बक्शीपुरा चांदमारी वार्ड नंबर 1 को जलभराव मुक्त करने हेतु डीजल पावर हाउस से सिटी कांवेट स्कूल तक नाला निर्माण व घोसिनबाग से चांदमारी तक नाला निर्माण करवाने,15 वर्षों जलभराव से जूझ रहे वार्ड नंबर 2 घसियारीपुरा को जलभराव मुक्त करवाने, हमजापुरा वार्ड नंबर 12 लो लैण्ड को जलभराव मुक्त करवाने हेतु नाला निर्माण व वार्ड नंबर 32 मे इमामगंज के जलभराव को दूर करने हेतु नाले को दरगाह नाले में जोड़ने की मांग की, मंत्री जी ने बहराइच नगर पालिका परिषद बहराइच ई ओ से पूरी जानकारी की, फिर मंत्री जी ई० ओ० को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जगहों पर विडियो में दिख रहा है जलभराव बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे, मच्छर उत्पन्न होंगे, जल्द समस्या का निराकरण किया जाए, सभी जगहों का सर्वे करवाकर सभी वार्डों को जलभराव मुक्त करने हेतु जल्द से जल्द प्रयास शुरू किए जाए।
साथ ही दीपक श्रीवास्तव जी से सभी वार्डो की डिटेल्स ई० ओ० जी को लिखित उपलब्ध करा दिया,तथग जल्द सभी वार्डों को जलभराव मुक्त करने का आश्वासन दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






