बहराइच 19 जून। महिला कल्याण विभाग, उ.प्र. व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में महिला शक्ति केन्द्र द्वारा जिला महिला चिकित्सालय बहराइच में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 15 नवजात बालिकाओं को हितालया बेबी किट तथा कपड़े वितरित किये गये तथा कन्या सुमंगला योजना के आवेदन की प्रक्रिया तथा योजना की पात्रता इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी रागिनी विश्वकर्मा, जिला समन्वयक श्रीमती नीलम शुक्ला, श्रीमती प्रियंका बाल्मीकि एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के परामर्शदाता सुशील कुमार, अस्पताल के कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






