बहराइच 22 जून। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल एम.सी. ध्यानी ने बताया कि रक्षा पेंशन स्पर्श में स्थानान्तरित होने के फलस्वरूप उत्पन्न होने वाली कठिनाईयों के समाधान हेतु स्टेशन हेडक्वाटर अयोध्या का एक दल जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, बहराइच में 26 जून 2023 को उपलब्ध रहेगी। श्री ध्यानी ने जिले के समस्त पूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों से अपेक्षा की है कि यदि पेंशन से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो 26 जून 2023 को पूर्वान्ह 09ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे के बीच जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, बहराइच में उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






