चित्तौड़गढ़ निवासी समीक्षा सुखवाल का केंद्र सरकार द्वारा आयोजित सीपीओ परीक्षा में प्रथम बार में चयन हुआ है। चित्तौड़गढ़ जिले की यह एकमात्र महिला जिसका सीपीओ में चयन होकर केंद्र सरकार के अधीन पुलिस उपनिरीक्षक पद के लिए चयन किया गया है समीक्षा सुखवाल बाहरवी तक सेंट पोल्स स्कूल की मेघावी छात्र रही है 12वीं तक समीक्षा ने सेंट पॉल्स में अध्ययन करने के पश्चात् महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज चित्तौड़गढ़ से बीएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। बता दें कि महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज से बीएससी करने के दौरान समीक्षा सुखवाल चित्तौड़गढ़ की पहेली एनसीसी अंडर ऑफिसर भी रह चुकी है इसके द्वारा एनसीसी टीएससी कैंप भी किया गया। समीक्षा सुखवाल की माता बिंदु पाण्डिया चित्तौड़गढ़ जिला न्यायालय में रीडर के पद पर एवं पिता अभियंता अनिल सुखवाल सिविल इंजीनियरिंग कंसलटेंट के साथ ही पत्रकारिता का कार्य करते हैं अभियंता अनिल सुखवाल चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ समाजसेवक भी है समीक्षा सुखवाल ने इससे पहले एसएससी भी प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण कर पोस्टल विभाग में पोस्टल असिस्टेंट पद पर चयन प्राप्त किया है समीक्षा अपने जीवन में प्रथम प्रयास में सफलता का श्रेय अपनी एकाग्रता, लगन के साथ माता पिता और गुरूजनों को देती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






