रिपोर्ट : जितेन्द्र कुमार खन्ना
लखनऊ I वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे 15 जुलाई की पूर्व संध्या पर एक प्रेस वार्ता एसजीपीजीआई के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर राजीव अग्रवाल और केईएम हॉस्पिटल मुंबई से पधारे प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर कपिल अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से होटल क्लार्क अवध में संबोधित की गई.
अपने संबोधन में डॉ.अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष 15 जुलाई को प्लास्टिक सर्जरी डे के अवसर पर सीएमई का आयोजन किया जाता है.
इस बार एसजीपीजीआई लखनऊ में आयोजित सीएमई में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए प्लास्टिक सर्जन भाग लेंगे.
यह सीएमई विशेष रूप से राइनोप्लास्टी पर केंद्रित होगी.
प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर डॉ. राजीव और कपिल अग्रवाल ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि आज नई तकनीकों के द्वारा मरीजों की विकृति और माइक्रो सर्जरी, कॉस्मेटिक सर्जरी पहले की अपेक्षा बहुत सुलभ और सस्ती हो गई है.
हेयर ट्रांसप्लांट और
लयुकोडरमा का इलाज भी प्लास्टिक सर्जन करने में विशेष रुप से पारंगत होते हैं. फिलर राइनोप्लास्टी द्वारा, जिसे लिक्विड अनोप्लास्टी भी कहते हैं, बिना किसी ऑपरेशन के बेहतर तरीके से मरीज की नाक सम्बन्धी विकृतियों का इलाज किया जा सकता है. एसजीपीजीआई में आयुष्मान योजना के कार्ड धारकों को प्लास्टिक सर्जरी उपचार का लाभ मिल रहा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






