बहराइच 26 जुलाई। पोषण 2.0 एवं सक्षम आंगनबाड़ी कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘पोषण भी पढाई भी’ योजना के अन्तर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्रों को शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से ‘पढाई पाठशाला’ का आयोजन सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) में बेवकास्ट के माध्यम से किया गया। विभिन्न शिक्षा विदों एवं तकनीकी सहायकों व सलाहकारों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रारम्भिक शिक्षा का महत्व, भौतिक संसाधनों को प्रभावी उपयोग, डिजिटल संसाधनों का प्रभावी उपयोग इत्यादि के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी। ‘पढाई पाठशाला’ में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं, आगंनबाड़ी कार्यकत्री एवं जागरूक लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






