बहराइच 14 अगस्त। क्रीड़ीधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को जिला प्रशासन एवं खेल कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम के गेट से प्रातः काल 06ः00 बजे पुरूषों की 05 कि.मी. क्रास कन्ट्री दौड़ प्रारम्भ होगी। इसके उपरान्त इन्दिरा गाधी स्टेडियम बहराइच के खेल मैदान में महिलाओं की 03 कि.मी. दौड का आयोजन किया गया है। श्री मिश्र ने बताया कि उक्त अवसर पर तरूणताल में हाथ में झण्डा लेकर 25 मी. तैराकी एवं तीरन्दाजी खेल का भी प्रदर्शन किया जाएगा। श्री मिश्र ने यह भी बताया कि इन्दिरा गांधी स्टेडियम में 15 अगस्त को प्रातः 10ः15 बजे ध्वाजारोहण एवं भारत के वीर सपूतों के सम्बन्ध में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






