बहराइच 18 अगस्त। सदभावना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलायी कि ‘‘मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूॅ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा’’। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारी तथा ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। इसी प्रकार जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में सद्भावना प्रतिज्ञा दिलासी गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






