22 अगस्त को दिल्ली में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संदीप पाठक और प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा जी के साथ होगी बैठक- पालीवाल
प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा के बाद राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी को सौंपी जाएगी लिस्ट- नवीन पालीवाल
25 अगस्त तक प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आने की संभावना है- आप राजस्थान अध्यक्ष
आप प्रत्याशियों की सूची जारी होने की ख़बर से बीजेपी – कांग्रेस में खलबली – नवीन पालीवाल
जयपुर, 18 अगस्त,2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी में भी टिकट के दावेदारों को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि पार्टी राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसको लेकर हाईकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया है। पालीवाल ने कहा कि 22 अगस्त को प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा जी के साथ दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक जी के साथ बैठक होगी। जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी और उसके बाद प्रत्याशियों की पहली सूची पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी को सौंपी जाएगी। आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद उम्मीद है कि 25 अगस्त तक राजस्थान के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाएगी।
नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस और बीजेपी के खोखले वादों और दावों से त्रस्त हो चुकी है इसलिए इस बार जनता ने भी बदलाव का मन बना लिया है। आज की जागरूक जनता ने बीजेपी की वसुंधरा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार को भी देखा है और आज की गहलोत सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार, महिला अपराध जैसे संगीन अपराधों को भी देखा है। पालीवाल ने कहा कि जनता बीजेपी शासित मणिपुर के हालातों को भूली नहीं है, जनता ये भी देख रही है कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली में विकास की गंगा बहाने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काम करने से रोकने के लिए कितने हथकंडे अपना रही है। इसलिए जनता ने भी अब राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची आने की सूचना भर से बीजेपी और कांग्रेस में खलबली मच गई है । अन्य दलों के नेता भी आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं लेकिन पार्टी टिकट सिर्फ उन लोगों को देगी जिनकी विचारधारा जनहित से जुड़ी हो और जिनका मकसद समाज में और राजनीति में बदलाव लाने का होगा। आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का लगाव प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगा और उसके बाद दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी जनहित के कार्य किए जाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






