Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, March 21, 2025 3:48:35 AM

वीडियो देखें

ग्राम पंचायतों में आयोजित हुई किसान पाठशाला, गोष्ठी एवं किसान मेला

ग्राम पंचायतों में आयोजित हुई किसान पाठशाला, गोष्ठी एवं किसान मेला

बहराइच 19 अगस्त। कृषि सूचना तंत्र के अंतर्गत विकास खण्ड जरवल की ग्राम पंचायत अठ्ठैसा में ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र सिंह वर्मा, शिवपुर की ग्राम पंचायत बरदहाकला में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के प्रतिनिधि चंद्रभान वर्मा, रिसिया की ग्राम पंचायत महरू में ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि महेश अग्रवाल एवं हुजूरपुर में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी की अध्यक्षता में गोष्ठी, किसान मेला एवं किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि ग्राम पंचायत बरदहाकला में आयोजित किसान पाठशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्रभान वर्मा ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में संचालित केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कृषकों की आय में इज़ाफे के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। श्री वर्मा ने किसानों का आहवान किया सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने किसानों से अपील की पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए पराली को जलाने के बजाये उसका बेहतर प्रबन्धन कर मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाया जाय। कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा के वैज्ञानिक एस.बी. सिंह ने किसानों को धान, अरहर एवं मक्का फसलों की सुरक्षा तथा जैविक खेती तथा श्री अन्न मिलेट्स उत्पादन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार जितेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत अठ्ठैसा में आयोजित किसान पाठशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह वर्मा ने किसानों को सहफली खेती के साथ पशुपालन करने का सुझाव दिया। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने कहा कि जिले में खाद बीज की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जनपद के किसानों को समय से गुणवत्ता युक्त प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया गया है जिससे उनकी उत्पादकता में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जनपद के 535000 किसानों को दिया जा रहा है। भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान कर रही है। श्री पाण्डेय ने बताया कि बीज खरीद पर किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। इस अवसर पर राजकीय कृषि बीज भण्डार के प्रभारी मयंक कुमार, बीटीएम अरुण कुमार यादव तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत महरू में आयोजित किसान पाठशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कृषक उत्पादक संगठनों से जुड़े। उन्होंने कहा कि फसलों की बिक्री के लिए एफपीओ उचित माध्यम हो सकते हैं। उन्होंने कृषकों किसान सम्मान निधि देने पर भारत सरकार का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने किसानों से पराली का बेहतर प्रबन्ध करने की अपील की। उन्होंने सुझाव दिया कि फसल अवशेषों को कदापि जलाएं नहीं अपितु उन्हें खेत में मिलाकर वेस्ट डी-कम्पोज़र का उपयोग कर कम्पोस्ट तैयार कर अधिक उत्पादन प्राप्त करें। जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा तथा कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच के डॉ. नीरज सिंह ने वर्तमान खरीफ फसलों की निगरानी करने का सुझाव दिया।

हुज़ूरपुर में आयोजित किसान पाठशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि निशंक त्रिपाठी ने किसानों को सुझाव दिया कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई तकनीक को अपनाकर अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय मेु इज़ाफा करें। श्री त्रिपाठी ने कृषकों को सहफसली खेती के साथ-साथ व्यवसायिक एवं जैविक खेती अपनाने पर बल देते हुए कहा कि इससे आपको उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर के उदय शंकर सिंह व कैसरगंज के शिशिर वर्मा ने कृषकों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषकों से अपील की कि योजनाओं का भरपूर लाभ उठाकर अपनी आय में इज़ाफा करें। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री हरेंद्र विक्रम सिंह, विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र पाठक, मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी, एटीएम गौरव सिंह सहित बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *