बहराइच 25 अगस्त। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई.टी.आई. बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 30 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर, निकट चौपाल सागर, कालेपुरवा, नानपारा रोड, बहराइच पर एक दिवसीय अप्रैंटिस मेले का आयोजन किया गया है। आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में लोक निर्माण विभाग, विश्वनाथ फूड्स प्रा.लि., लक्ष्मी सालवेक्स प्रा.लि. बहराइच व अन्य स्थानीय कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अगस्त को आयोजित होने वाले मेले में अपने शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






