बहराइच 30 अगस्त। जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं के फ्लेक्सी बोर्ड ब्लाकों व पंचायत भवनों पर स्थापित कराएं। विभाग अन्तर्गत संचालित समस्त प्रोजेक्ट एवं परियोजना स्थलों पर जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर जाएं। विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों का जनप्रतिनिधियों केे साथ वीडियो क्लिप शूट कर प्रसारित किया जाए। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि योजनाओं की फीड बैक प्राप्त करने लिए नियमित रूप से जनप्रतिनिधियों से वार्ता/भेंट करते रहें तथा क्षेत्र भ्रमण पर जाने की सूचना भी जनप्रतिनिधियों को दी जाय।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, नानपारा के राम निवास वर्मा द्वारा विद्युत आपूर्ति पर नाराज़गी जतायी गई। प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति में सुधार लायें, विभागीय कार्यों के प्रति अधिकारियों की जिम्मेदारी को तय किया जाय तथा जिस क्षेत्र में विद्युत लाइन को लेकर समस्या आती है तो उस क्षेत्र के लाईन मैन के विरूद्ध भी कार्यवाही करें। मा. मंत्री ने विद्युत विभाग को यह भी निर्देश दिया कि जिले का विद्युत आपूर्ति को बढ़ाने के लिए पत्र लिखे उनके द्वारा प्रयास कर कोटा बढ़वाया जाएगा। नगर क्षेत्र में भूमिगत केबलिंग कार्य के पश्चात बिजली खम्भों को हटाये जाने के सम्बन्ध में डीएम से अपेक्षा की गई कि ई.ओ. व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करा दें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि ठीक ढंग से कार्य न करने वाली एजेन्सियों को नोटिस जारी की जाय तथा विद्युत कटौती से सम्बन्धित सूचना जनप्रतिनिधियों को भी दें।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी प्राइमरी हेल्थ सेन्टर को स्वास्थ्य जागरूकता केन्द्र के रूप में विकसित किया जाय ताकि आमजन को अपने स्वास्थ्य के बारे में उपयोगी जानकारी मिल सके। खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में मानक के अनुसार खुली बैठक कराकर अपात्र लोगों के अन्त्योदय राशन कार्ड को निरस्त करने के साथ ही पात्र लोगों के नाम के प्रस्ताव को भी अन्तिम रूप दिया जाय। सचिवों से इस बात का प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किया जाए कि उनकी ग्राम पंचायत में कोई पात्र कार्ड से वंचित नहीं है।
मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान केसीसी की संख्या कम पाये जाने पर मंत्री ने नाराज़गी जताते हुए सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मत्स्य विक्रेताओं व पट्टाघारकों का शत-प्रतिशत बीमा कराएं। मछुआ कल्याण कोष से सम्बन्धित शासनादेश की प्रति जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करा दी जाय। पंचायत राज विभाग की समीक्षा के दौरान सामुदायिक शौचालय बन्द होने पर जनप्रतिनिधियों ने कड़ी नाराज़गी जतायी। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि समिति गठित कर सामुदायिक शौचालयों की जांच करायी जाय तथा बन्द पाये जाने पर एडीओ की जिम्मेदारी तय करें। पंचायत सचिवों की उपस्थिति के सम्बन्ध में डीएम के ज़ूम मीटिंग के मॉडल को एडाप्ट किया जाय। ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाय।
पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान मार्गों पर निराश्रित गोवंशों की समस्या पर विधायक पयागपुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। सीवीओ को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र भ्रमण का रोस्टर निर्धारित कर निराश्रित गोवंशों को गौशाला भिजवाया जाय। अगली बैठक में क्षेत्र भ्रमण का विवरण भी प्रस्तुत करें। जल निगम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी की जाय। आईसीडीएस विभाग की समीक्षा के दौरान गैर बराबरी के आधार पर सुपरवाईज़र्स की तैनाती पर विधायक महसी द्वारा रोष प्रकट करने पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि समानुपातिक आधार पर सुपरवाईज़र्स की तैनाती की जाय।
श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि शत-प्रतिशत मनरेगा जाब कार्डधारकों का पंजीकरण कराएं। प्रत्येक माह विभागीय निरीक्षकों द्वारा पंजीकरण की कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया जाय। मनरेगा कार्डधारकों के पंजीकरण के लिए आपरेटर्स को प्रशिक्षित कर दिया जाय। मा. मंत्री ने निर्देश दिया कि खाद्य अपमिश्रण के मामलों में प्रभावी कार्यवाही की जाय। डीआईओएस को सभी विद्यालयों की लैब का सुदृढ़ीकरण कराएं जाने का निर्देश दिया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है इसलिए शिक्षा के विकास पर विशेष ज़ोर दिया जाय। वन विभाग को निर्देश दिया गया कि आमजन को पौध रोपण के लिए प्रेरित करें ताकि पर्यावरण व पृथ्वी का संरक्षण हो सके।
प्रभारी मंत्री ने मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यकाल में 14 प्रतिशत आबादी के गरीबी रेखा से ऊपर आने के लिए सभी अधिकारियों को भी बधाई दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई ऐसा कार्य न करें जिससे सरकार की छवि खराब हो। जिले के अधिकारी टीम भावना के साथ उपेक्षित जिले के साथ रिज़ल्ट ओरियेन्टेड कार्य करें। डीएम ने मा. मंत्री व जनप्रतिनिधियों का आभार ज्ञापित करते हुए जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक के माध्यम से प्राप्त हुए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरनाथ, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, सीडीओ कविता मीना, डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, एडीएम मनोज कुमार सागर, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम, सीओ व बीडीओ मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






