बहराइच 08 सितम्बर। आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में 12 मार्च 2021 को साबरमती के तट से मा. प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रप्रेम के उद्बोधन से प्रारम्भ हुए महोत्सव का ‘‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’’ के चरम के साथ 30 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर समापन किया जाना प्रस्तावित है। जनपद में अमृत कलश यात्रा का 11 सितम्बर 2023 से श्रीगणेश होगा। प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा ग्राम, ब्लाक एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली ‘‘मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा’’ का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत कलश यात्रा के सफल आयोजन हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए नगर मजिस्ट्रेट तथा सम्बन्धित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि 11 से 30 सितम्बर 2023 तक प्रत्येक ग्राम के महिला मंगल दल, युवक मंगल दल/ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत के सदस्य आदि अन्य उत्साही स्वयंसेवी ग्रामीणजन के साथ जुलूस निकालकर गाँव के प्रत्येक घर से मुट्ठीभर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) प्राप्त करेंगे तथा निर्धारित किये गये स्थलों शासकीय प्राथमिक/अपर प्राथमिक विद्यालय अथवा ग्राम सचिवालय भवन में संग्रहण करेंगे। ग्राम स्तर पर 11 से 30 सितम्बर के मध्य अमृत-वाटिकाओं/अमृत शिलापट्ट (शिलाफलकम) स्थलों पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, कोटेदार, ग्राम स्तरीय समस्त कर्मी तथा अन्य समस्त स्थानीयजन उपस्थित रहेंगे। समारोह में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं माटी गीत की प्रस्तुति के साथ-साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के वीर शहीदों के परिवारजनों का सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ दिलायी जायेगी।
डीएम ने बताया कि 01 से 13 अक्टूबर के बीच निर्धारित तिथि पर प्रत्येक गाँव/ग्राम-पंचायत से संग्रहीत अमृत-कलश लेकर युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एवं गाइड, एनसीसी एवं अन्य अन्य ग्रामीण जन जुलूस की शक्ल में साइकिल, मोटर साइकिल व अन्य समरूप सुलभ वाहन भी अनुषंगी रूप में शामिल रहेंगे। ग्रामीण भागों से होते हुए, ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचेंगे जहाँ समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत कलशों में संग्रहीत मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुए ब्लॉक स्तरीय अमृत कलश तैयार किया जायेगा। ब्लाक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वीरों का सम्मान किया जायेगा तथा प्रत्येक ब्लाक में तैयार किया गया एक अमृत कलश इस निमित्त चयनित किये गये 02-02 पुरुष व महिला (04 स्वयंसेवक) इस कलश को अपनी देख-रेख में जिला, प्रदेश व देश की राजधानी दिल्ली ले जायेंगे। स्वयंसेवकों का सम्पूर्ण डाटा संस्कृति व युवा कल्याण विभाग में उपलब्ध रहेगा।
डीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों की भांति 11 से 30 सितम्बर के मध्य आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में एनसीसी, एनएसएस, नागरिक सुरक्षा संगठन, नगरीय स्वास्थ्य अधिकारी अथवा नगर निकायों के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारियों द्वारा महिलाओं के समुचित प्रतिनिधित्व के साथ नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर में मुटठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) अमृत कलश में संग्रहीत किया जाएगा। जिसे नगर निकाय कम्युनिटी सेन्टर अथवा षार्षद के सरंक्षण में उनके आवास, सरकारी स्कूल आदि में समुचित व्यवस्था के साथ सुरक्षित रखा जायेगा। ब्लाकों की भांति नगर क्षेत्र में भी 01 से 13 अक्टूबर के मध्य निकायों के वार्डों से अमृत कलश में संगृहीत मिट्टी व चावल को नगर क्षेत्र के अमृत-वाटिकाओं/अमृत शिलापट्ट (शिलाफलकम्) स्थलों पर समारोहपूर्वक लाया जायेगा। यहां पर आगे की यात्रा के लिए एक अमृत कलश तैयार किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वीरों का सम्मान तथा पंचप्रण शपथ दिलायी जायेगी। इस कार्यक्रम में निकायों के समस्त सभासद एवं जन-प्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
डीएम ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉकों एवं नगर निकायों में एकत्रित किये गये अमृत कलश 13 से 25 अक्टूबर के मध्य जिला मुख्यालय पर लाये जायेंगे। अमृत कलशों के आगमन के अवसर पर मा. प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों की गारिमामयी उपस्थिति में 25 अक्टूबर को जिला स्तर पर भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें पंचप्रण की शपथ भी दिलायी जायेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अक्टूबर को 02 सुसज्जित बसों पर कलश रखकर स्वयंसेवकों के साथ प्रदेश की राजधानी के लिए रवाना किया जायेगा। लखनऊ में गोमती तट पर स्थित झूलेलाल पार्क (अमृत वाटिका) में मा. मुख्यमंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






