बहराइच 21 सितम्बर। ‘‘यूपी सीएम दर्पण डैशबोर्ड’’ की समीक्षा हेतु 29 सितम्बर 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार अपरान्ह 04ः00 बजे से बैठक आहूत की गई है। जिसमें आईजीआरएस के संदर्भों के डिफाल्टर होने तथा असंतोष फीडबैक एवं स्पेशल क्लोज किये जाने पर रैकिंग प्रभावित होने, सीएमआईएस पोर्टल की केपीआई कार्यदायी संस्था द्वारा भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के सम्बन्ध में की गयी फीडिंग के अनुरूप विभागीय अधिकारियों द्वारा डाटा फीडिंग किये जाने इत्यादि कार्यों की सघन समीक्षा की जायेगी।
डीएम मोनिका रानी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की केपीआई की जानकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से प्राप्त कर अधीनस्थ कर्मचारी/कम्प्यूटर आपरेटर, जिसके द्वारा डाटा की फीडिंग की जाती है, के साथ उपस्थित आयेगे। सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि जिन योजनाओं में बी, सी एवं डी ग्रेडिंग की गयी है, के सम्बन्ध कारण सहित स्पष्ट आख्या के साथ बैठक में उपस्थित होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






