बहराइच 21 सितम्बर। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओें) हेतु विभागीय वेबसाइट स्कालरशिप डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन प्राप्त करने, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षण संस्थाओं के स्तर से अपेक्षित कार्यवाही हेतु समयसारिणी का निर्धारण कर दिया गया है। श्री गुप्त ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु विभागीय वेबसाइट पर 22 सितम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि योजना अन्तर्गत शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर-डाटाबेस अपडेट एवं नवीन संस्थाओं को सम्मिलित करने की कार्यवाही हेतु 21 सितम्बर से 19 दिसम्बर 2023 की तिथि निर्धारित है। जबकि शिक्षण संस्थान द्वारा मूल अभिलेख से मिलान करते हुये आवेदन जॉंचोपरान्त अपने स्तर से अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही 25 सितम्बर 2023 से 11 जनवरी 2024 तक की जानी है। श्री गुप्त ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व शिक्षण संस्थाओं से अपेक्षा की है समयसारिणी अन्तर्गत अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कर योजना का लाभ प्राप्त करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






