बहराइच 25 सितम्बर। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ‘‘कुपोषण का प्रकार, कारण एवं 06 माह से छोटे शिशु के लिए पोषण सेवाए’’ विषय पर वर्चुअली आयोजित ‘‘पोषण पाठशाला’’ को मा. राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रतिमा शुक्ला ने जनपद श्रावस्ती से जुड़ते हुए सम्बोधित किया। जबकि प्रमुख सचिव पी.एस. श्रीमती अनामिका सिंह एवं निदेशक श्रीमती शरजीत कौर ब्रोका के निर्देशन में पोषण पाठशाला का आयोजन हुआ। जबकि वरिष्ठ बाल विशेषज्ञ डॉ. रावत ने ‘कुपोषण के प्रकार, दुष्प्रभाव, कारण एवं बचाव’ विषय पर तथा पोषण अधिकारी यूनिसेफ रवीश शर्मा द्वारा 06 माह से छोटे शिशुओं के लिए पोेषण सेवाएं विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि जिला सूचना विज्ञान केन्द्र वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, बाल विकास परियोजना अधिकारी पयागपुर, शिवपुर हुजूरपुर, चित्तौरा तथा सम्बन्धित परियोजनाओं की मुख्य सेविकाओं सहित लाभार्थी मौजूद रहे। वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई पोषण पाठशाला में जिले की आशा, आशा संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व मिनी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






