बहराइच 29 सितम्बर। नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक जनपदों में आकांक्षात्मक ब्लाक प्रोग्राम अन्तर्गत चिन्हित किये गये विकास खण्डों में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडीकेटर्स में उन्नयन हेतु किये जा रहे प्रयासों को एक सुनिश्चित दिशा देने के उद्देश्य से 03 से 09 अक्टूबर 2023 तक ‘‘संकल्प सप्ताह’’ मनाया जायेगा। देश के मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 30 सितम्बर को मध्यान्ह 12ः00 बजे भारत मण्डप, नई दिल्ली में संकल्प सप्ताह का शुभारम्भ करेंगे। बहराइच में आकांक्षात्मक ब्लाक प्रोग्राम अन्तर्गत चिन्हित किये गये विकास खण्ड हुजूरपुर में ‘‘संकल्प सप्ताह’’ के सफल आयोजन तथा मा. प्रधानमंत्री जी के शुभारम्भ कार्यक्रम का जनपद स्तर, आकांक्षात्मक ब्लाक हुज़ूरपुर मुख्यालय तथा ब्लाक अन्तर्गत चयनित 10 स्थानों पर सजीव प्रसारण के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गई हैं।
जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में शुभारम्भ कार्यक्रम से जुड़ने हेतु टू-वे लिंक की व्यवस्था रहेगी। यहां पर जिला पंचायत के प्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी, विकास खण्ड स्तर पर ब्लाक मुख्यालय हुज़ुरपुर में कार्यक्रम से जुड़ने हेतु वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जायेगी। यहां पर ब्लाक व पंचायत के प्रतिनिधिगण एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर भी वेबकास्टिंग के माध्यम से सजीव प्रसारण होगा जिसमें ग्राम पंचायत के प्रतिनिधिगण एवं पंचायत स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






