Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 23, 2025 11:59:42 PM

वीडियो देखें

महिला सशक्तिकरण का श्रेष्ठ उदाहरण है जनपद बहराइच: विधायक महसी

महिला सशक्तिकरण का श्रेष्ठ उदाहरण है जनपद बहराइच: विधायक महसी

इन्दिरा गांधी स्टेडियम में समारोहपूर्वक मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

बेटियों के जनमोत्सव काटा गया 11 किलो का केक

 

बहराइच 11 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम का विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर., पार्टी पदाधिकारी उर्मिला शुक्ला व अन्य के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। तदोपरान्त बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं विषय पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका, परिषदीय विद्यालयों की ओर से लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर बालिकाओं के मेधा की सराहना की। उल्लेंखनीय है कि अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में आयोजित की गई चित्र प्रदर्शनी में चयनित की गई श्रेष्ठ बालिकाओं द्वारा उकेरे गये चित्रों को सजाया गया था।

कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022-23 में सर्वश्रेष्ठ स्थान अर्जित करने वाली मेधावी छात्राओं को रू. पांच-पांच हज़ार को डैमोचेक, मेडल प्रशस्ति-पत्र तथा गिफ्ट पैक, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कला प्रतियोगिता की श्रेष्ठ बालिकाओं को थर्मस, लंच बाक्स, मेडल व गिफ्ट पैक, खेल-कूद विभाग द्वारा चयनित श्रेष्ठ बालिका खिलाड़ियों व योगा में दक्ष परिषदीय विद्यालयों की बालिकाओं को ट्रैक-सूट, स्मृति चिन्ह, मेडल व गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान देव वन्दना एवं देशभक्ति गायन की मनमोहक प्रस्तुति पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को थर्मस, लंच बाक्स, मेडल व गिफ्ट पैक का वितरण किया गया तथा मुख्य अतिथि विधायक महसी व नगर पालिका अध्यक्ष ने बालिकाओं को नकद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी ने सीडीओ राम्या आर. व पार्टी पदाधिकारी उर्मिला शुक्ला व अन्य अतिथियों के साथ 11 किलो का केक काट कर जिले के समस्त ब्लाकों से आयी हुई नन्हीं-मुन्नी बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर बच्चियों को हिमायल बेबी किट, बेबी सूट, मच्छरदानी व मिष्ठान का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महिला सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। प्रदेश में जहां एक ओर नारी सुरक्षा व सम्मान के लिए 181, 108, 102 व 112 जैसी हेल्पलाइन सेवाएं संचालित की जा रही हैं वहीं दूसरी ओर महिलाओं के स्वावलाम्बन हेतु अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सम्पूर्ण देश में नारी सशक्तिकरण की पहचान बन चुका है।

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि भारत देश आदिकाल से नारी को देवी के रूप में पूजा जाता है। श्री सिंह ने कहा कि नारी सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण अपना आकांक्षात्मक जनपद बहराइच है। जहां पर 03 महिला विधायक, 01 एलएमसी, जिला पंचायत व नगर पंचायत की मुखिया भी महिलाएं है। इसके अलावा जिले सर्वाेच्च प्रशासनिक पदों डीएम, सीडीओ, नगर मजिस्ट्रेट व एसडीएम के पद भी महिलाएं ही सुशोभित कर रहीं हैं। श्री सिंह ने बेटियों का आहवान किया कि विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष पदों पर आसीन महिलाओं से प्रेरणा लेते हुए अपने लिए बड़े से बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर अडिग विश्वास के साथ अपने कदम बढ़ाएं। श्री सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सम्बन्धित का आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उप जिलाधिकारी सदर डॉ. पूजा यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, क्रीड्राधिकारी नीरज मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकूपर, दिव्यांगजन सशक्तिकरण बी.पी. सत्यार्थी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मैट्रो म्यूज़िकल ग्रुप की सोनी श्रीवास्तव, बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, लाभार्थी छात्राएं तथा अभिभावकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *