बहराइच 19 अक्टूबर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच के परिसर में 21 अक्टूबर 2023 को आई.टी.आई., सेवायोजन एव कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में रोज़गार मेला आयोजित किया गया है। जिसमें जनपद के प्रतिष्ठित अधिष्ठान सपना फ्लोर मिल लि. एवं भानी एग्रो इण्डिया प्रा.लि. द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। रोज़गार मेले में विभिन्न व्यवसायों से रोज़गारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर आई.टी.आई. उत्तीर्ण एवं फ्रेसर अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक व अन्य प्रमाण-पत्रों के साथ 21 अक्टूबर को संस्थान परिसर में आयोजित रोज़गार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






