बहराइच 07 नवम्बर। आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरि की स्मृति में धनतेरस पर्व के उपलक्ष्य में 10 नवम्बर 2023 को ‘‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’’ की थीम पर आयोजित होने वाले अष्टम आयुर्वेद दिवस के सफल आयोजन हेतु विकास भवन सभागार मंे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप कार्यक्रमों के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करें।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बहराइच डॉ. रंजन वर्मा ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी जी की मंशा है कि आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाया जाय। डॉ. रंजन ने बताया कि आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में औषधि उपवन विकसित करने के साथ-साथ आयुर्वेद को व्यवसाय से जोड़ने हेतु छात्र-छात्राओं, आमजन व व्यावसायिक लोगों के मध्य के आयुर्वेद के महत्व का प्रसार किया जाय।
डॉ. रंजन के बताया कि आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षण संस्थाओं में चित्रकला, वाद-विवाद, रंगोली, निबन्ध, आयुर्वेद रेसिपी, स्लोगन, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी के आयोजन के साथ-साथ सेल्फी प्वाईन्ट बनाये जायेंगे। डॉ. रंजन के बताया कि इसके अलावा कृषकों औषधि खेती के लिए जागरूक कर उन्हें बताया जायेगा कि इससे उनकी आय में गुणात्मक वृद्धि हो सकती है। आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जन सामान्य के लिए संतुलित जीवन शैली, उचित आहार विहार, व्यायाम आदि के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं औषधीय के विषय में परामर्श हेतु आयुष की समस्त विधाओं आयुर्वेद होम्योपैथी यूनानी के चिकित्सकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करायी जायेगी। इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






