बहराइच 17 नवम्बर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 अन्तर्गत जनपद में ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली 02 दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज़ 19 नवम्बर 2023 से होगा। ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित होगी। एथलेटिक्स सब जूनियर वर्ग हेतु बालक-बालिका की अधिकतम आयु 16 वर्ष, जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए 20 वर्ष, वॉलीबाल सब जूनियर वर्ग हेतु बालक-बालिका की अधिकतम आयु 16 वर्ष, जूनियर के लिए 18 वर्ष तथा सीनियर वर्ग हेतु ओपेन एज ग्रुप, कबड्डी सब जूनियर वर्ग हेतु बालक-बालिका की अधिकतम आयु 16 से 17 वर्ष, जूनियर के लिए 18 से 20 वर्ष तथा सीनियर वर्ग हेतु अधिकतम आयु सीमा 20 वर्ष निर्धारित है।
सब जूनियर बालक वर्ग हेतु एथलेटिक्स में 100 व 800 मी. दौड़, जम्प, शॉटपुट, जैवलिन व डिस्कस थ्रों, कुश्ती हेतु 45, 48, 51 व 55 किलो वर्ग तथा टीम स्पर्धा के तहत कबड्डी व वॉलीबाल तथा सब जूनियर बालिका वर्ग हेतु एथलेटिक्स में 100 व 800 मी. की दौड़, हाई जम्प, शॉटपुट, जैवलिन व डिस्कस थ्रों, कुश्ती हेतु 40, 43, 49 व 53 किलो वर्ग तथा टीम स्पर्धा के तहत कबड्डी व वॉलीबाल, जूनियर बालक वर्ग हेतु एथलेटिक्स में 100, 200, 400 व 1500 मी. की दौड़, हाई व लांग जम्प, शॉटपुट, जैवलिन व डिस्कस थ्रों, कुश्ती हेतु 57, 61, 65 व 70 किलो वर्ग तथा टीम स्पर्धा के तहत कबड्डी व वॉलीबाल तथा जूनियर बालिका वर्ग हेतु एथलेटिक्स में 100, 200, 400 व 800 मी. की दौड़, हाई जम्प, शॉटपुट, जैवलिन व डिस्कस थ्रों, कुश्ती हेतु 50, 53, 55 व 57 किलो वर्ग तथा टीम स्पर्धा के तहत कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इसी प्रकार सीनियर बालक वर्ग हेतु एथलेटिक्स में 100, 200, 400 व 1500 मी. की दौड़, हाई व लांग जम्प, शॉटपुट, जैवलिन व डिस्कस थ्रों, कुश्ती हेतु 57, 61, 65, 70 व 74 किलो वर्ग तथा टीम स्पर्धा के तहत कबड्डी व वॉलीबाल तथा सीनियर बालिका वर्ग हेतु एथलेटिक्स में 100, 200, 400 व 800 मी. की दौड़, हाई व लांग जम्प, शॉटपुट, जैवलिन व डिस्कस थ्रों, कुश्ती हेतु 50, 53, 55, 57 व 59 किलो वर्ग तथा टीम स्पर्धा के तहत कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी। खिलाड़ियों के आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के आधार पर की जायेगी।
सीडीओ ने बताया कि जनपद में ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली 02 दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता हेतु ब्लाकवार प्रतियोगिता स्थल एवं तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। विकास खण्ड जरवल हेतु रामलीला मैदान जरवल में 19 व 20 नवम्बर 2023 को तथा मिहींपुरवा हेतु ग्रामीण स्टेडियम सेमरहना में 20 व 21 नवम्बर, चित्तौरा हेतु रामादीन इण्टर कालेज चिलवरिया, फखरपुर हेतु ग्रामीण स्टेडियम अचौलिया, पयागपुर हेतु वी.आर.सी. स्टेडियम पुरानी तहसील तथा हुज़ूरपुर हेतु चिरैय्याटांड स्टेडियम हुज़ूरपुर में 21 व 22 नवम्बर, तेजवापुर हेतु मिनी स्टेडियम मरौचा, नवाबगंज हेतु जू.हा. चौगड़वा नवाबगंज, रिसिया हेतु सरस्वती इण्टर कालेज रिसिया, विशेश्वरगंज जय भारत ल.मा.वि. रेलवे स्टेशन विशेश्वरगंज तथा कैसरगंज हेतु परमहंस डिग्री कालेज कैसरगंज में 22 व 23 नवम्बर तथा बलहा हेतु सआदत इण्टर कालेज नानपारा व महसी हेतु राजा भईया मेमोरियल स्कूल राजी चौराहा में 24 व 25 नवम्बर को प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जबकि जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि 03 व 04 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है।
जिले में ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली 02 दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा सम्बन्धित खेल संघों के जिला स्तरीय व स्थानीय प्रतिनिधियों को सदस्य नामित किया गया है। आयोजन समिति को निर्देश दिया है कि प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए साथ ही विभिन्न माध्यमों में प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाय। इस कार्य में ग्राम प्रधान तथा युवक मंगल दल के सदस्यों का भी सहयोग प्राप्त किया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






