बहराइच 22 नवम्बर। ‘‘सांसद खेल स्पर्धा’’ के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि ‘‘सांसद खेल स्पर्धा योजना’’ का मुख्य उद्देश्य है कि ग्राम, ब्लाक व तहसील स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित करने के साथ खेल प्रतिभाओं की पहचान भी की जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में मेधा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता इस बात की है कि छिपी हुई मेधा को पहचान कर उसे तराशा जाय। श्री गोंड ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में छिपी हुई मेधा को पहचानने में सांसद खेल स्पर्धा योजना मील का पत्थर साबित होगी। सांसद ने सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की शासन की मंशानुरूप सांसद खेल स्पर्धा का प्रत्येक स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित करें ताकि योजना के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 01 व 02 दिसम्बर 2023 को विकास खण्ड स्तर पर तथा 07 व 08 दिसम्बर 2023 को प्रतियोगिता आयोजित किया जाय। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खों एवं वालीबाल, क्रिकेट, फुटबाल एवं कुश्ती इत्यादि खेल आयोजित किये जाय। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ‘‘सांसद खेल स्पर्धा’’ हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन के मंशानुरूप ब्लाक व जिला स्तर पर खेलों का सफल आयोजन सुनिश्चित करायें ताकि ग्रामीण परिवेश में रहने वाली खेल प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिल सके। उन्होनें सांसद को आश्वस्त किया कि जनपद में शासन की मंशानुसार ‘‘सांसद खेल स्पर्धा’’ आयोजित कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीओ सिटी राजीव सिसौदिया, सीएमओ डॉ एस. के. सिंह, डीआईओएस नरेन्द्र देव, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, ईओ बहराइच प्रमिता सिंह, उप क्रीडाधिकारी अभिषेक धानुक, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य मनीष मल्होत्रा, मनोज गुप्ता, सरदार सरजीत सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






