Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 18, 2025 3:41:43 PM

वीडियो देखें

निबिया बेगमपुर में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

निबिया बेगमपुर में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

मुख्यमंत्री के सम्बोधन का हुआ सजीव प्रसारण

 

बहराइच 12 दिसम्बर। योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत विकास खण्ड रिसिया की ग्राम पंचायत निबिया बेगमपुर एवं कग्गर हेतु निबिया बेगमपुर के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल, पार्टी पदाधिकारी दीपक सत्या, करनवीर सिंह, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, संभ्रान्त व गणमान्यजन, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, बीडीओ रिसिया विनोद यादव व बडी संख्या में मौजूद आमजन के साथ मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के वर्चुअल सम्बोधन को सुना।

भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों व अतिथिगण द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, मनरेगा में 100 मानव दिवस का कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, पुष्टाहार वितरण एवं 6 माह के बच्चों का अन्नप्रासन के साथ-साथ अन्य योजनाओं से भी लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर एल.ई.डी. वैन के माध्यम से मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया तथा भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को योजनाओं की पात्रता इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई तथा मौजूद लोगों को भारत संकल्प की शपथ दिलायी गयी।

उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड रिसिया की ग्राम पंचायत परसपुर, परसाखरगमन, निबिया बेगमपुर एवं कग्गर, विशेश्वरगंज की ग्राम पंचायत गंगवल, राजापुर गिरन्ट व हरदाही, हुज़ूरुपर की ग्राम पंचायत कटघराकलां, कटघरी सुग्रीव सिंह, भानपुर, जरवल की ग्राम पंचायत बिराहिमपुर बेल्हौरा व चिलौली, नवाबगंज की ग्राम पंचायत गंगापुर कल्याणपुर व जलालपुर, मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत ज़ालिमनगर, खड़िया, परवानीगौढ़ी, निद्धिपुरवा, मुर्तिहा, घुमनाभारू, बलहा की ग्राम पंचायत पुरैना भवानी बक्श, गायघाट, बगहा, गुलरा, राजापुरकलां व सर्रामुन्दरी में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित शिविर में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण किया तथा विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया।

शिविर के दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, शिक्षा, समाज कल्याण, कृषि, ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आये हुए लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में एमडीएम मेन्यू तथा उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों, पुस्तकों, हस्तनिर्मित टी.एल.एम. मॉडल, बच्चों द्वारा तैयार किये गये मतदाता जागरूकता स्लोगन का प्रदर्शन किया गया। शिविर के अन्त में मौजूद लोगों को भारत संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *