बहराइच 15 दिसम्बर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि हज यात्रियों की सुविधा हेतु इच्छुक हज आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन व प्रपत्रों को अपलोड करने हेतु जनपद के 07 अनुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसों को हज ई-सुविधा केन्द्र नामित करते हुये प्रत्येक मदरसे में 01-01 नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है। श्री मिश्र ने बताया कि सम्बन्धित मदरसों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि तत्काल अपने-अपने मदरसों में हज ई-सुविधा केन्द्र हेतु वांछित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि मदरसा अलमरकजुल इस्लाम दारूल फिक्र, दरगाह रोड के लिए नामित नोडल अधिकारी शहाबुद्दीन का मो.न. 9838394369, मदरसा दारूल उलूम मसूदिया मिस्बाहिया सलारगंज के मो. आरिफ का मो.न. 9450258551, मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम, छोटी तकिया के शमीम आलम को मो.न. 9721263085, मदरसा अशरफिया कादरिया मोईनुल उलूम, माधौपुर फखरपुर, के मो. हसीब रिजवी मो.न. 9450394535, मदरसा उस्मानिया इस्लामिक स्कूल, कैसरगंज के रईस अहमद का मो.न. 9839954080, मदरसा अजीजुल उलूम, नानपारा के मो. रफीक को मो.न. 9450751474 तथा मदरसा दारूल उलूम अशरफिया हशमतुर्रजा, महराजगंज, महसी के मो. वकील का मो.न. 9670199331 है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






