रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा फुलमनहा के टोला भगतपुर मे बृजमनगंज आनंद नगर मार्ग पर नहर के समीप लगातार हो चुकी दुर्घटना के रोकथाम के लिए उस गांव के बच्चों द्वारा एक सुंदर पहल करते हुए सड़क के ब्रेकर पर पेंट लगाया गया। भाजपा नेता बबलू चौरसिया ने बताया कि यह स्पीड ब्रेकर आयेदिन दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है। कई लोग यहां पर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं इसमें ज्यादातर दो पहिया वाहनों को स्पीड ब्रेकर दिखाई न देने के कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है इस प्रकार की घटना को रोकथाम के लिए आज ग्रामीण बच्चों द्वारा स्पीड ब्रेकर पर पेंटिंग किया गया जिससे कि तेज रफ्तार चलने वाले बाइक सवार को दूर से ही स्पीड ब्रेकर दिखाई दे और वह अपनी गति को धीमी कर सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






