आर्यावर्त साहित्य समिति कोटा संभाग का सम्मान समारोह सम्पन्न
कोटा। आर्यावर्त साहित्य समिति कोटा संभाग का रविवार को स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
संस्थापक व संरक्षक आनंद हजारी ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ लोकेश मृदुल ने मां शारदा की वंदना से किया। उसके बाद बूंदी के ख्यातनाम वरिष्ठ साहित्यकार रामस्वरूप मूंदड़ा को आर्यावर्त साहित्य रत्न तथा वरिष्ठ साहित्यकार और चित्रकार नंदसिंह पंवार को समिति की रीति-नीति तथा अनुशासन व समर्पण के लिए आर्यावर्त रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कोटा सहित हाड़ौती क्षेत्र तथा बाहर से आए सैंकड़ों साहित्यकारों की मौजूदगी में नगद राशि, शाॅल, श्रीफल और सम्मान पत्र देकर दोनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिंधी समाज पंचायत अध्यक्ष गिरधारी लाल पंजवानी ने कहा कि साहित्य मानव सेवा का श्रेष्ठ अध्याय है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वर लाल सैनी ने कहा कि साहित्य और साहित्यकार सभ्य समाज की अमूल्य धरोहर है। समाज की जिम्मेदारी है कि साहित्य और साहित्यकारों का संरक्षण करे। इनके विचार ही हमें आगे ले जाते हैं। अंत में राजेंद्र पंवार, रतनलाल शर्मा, महाकवि किशनलाल वर्मा, हरिचरण अहरवाल, लोकेश मृदुल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






