बहराइच 01 जनवरी। उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव-2023 का आयोजन उ0प्र0 के समस्त जनपदों में आयोजित किया जा रहा है। संस्कृति उत्सव-2023 के अन्तर्गत तहसील, ब्लाक व जनपद स्तरीय प्रतिभाओं की खोज हेतु शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत तथा लोक नृत्य की विभिन्न विधाओं से परिचित कराने तथा जनपद बहराइच में ऐसी प्रतिभाओं के खोज हेतु दिनांक 05 जनवरी, 2024 को समेकित रूप से जनपद मुख्यालय पर तहसील स्तर एवं जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होना प्रस्तावित है। आवेदन का प्रारूप संस्कृति विभाग के पोर्टल https://upculture.up.nic.in/hi/sanskriti-utsav-2023 पर उपलब्ध है।
पोर्टल से आवेदन प्रारूप डाउनलोड कर प्रारूप के अनुसार डाटा अंकित कर दिनांक 04 जनवरी, 2024 के अपराह्न 03.00 बजे तक सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के कार्यालय पता- कक्ष सं0-25, कलेक्ट्रेट परिसर, बहराइच में अथवा जिला सूचना अधिकारी/संयुक्त सचिव, बहराइच के कार्यालय में समयबद्धता के साथ उपलब्ध करा सकते है। इसके साथ ही आवेदन फार्म त्वरित रूप से उपलब्ध कराने हेतु मोबाईल नं0 6306339747 पर व्हाट्स-ऐप भी किया जा सकता है। प्रतिभाग किये जाने हेतु समस्त नियम-शर्तें एवं योग्यतायें संस्कृति विभाग के वेबसाईट पर देखी जा सकती हैं। योग्यता आयु 10 वर्ष से 30 वर्ष की आयु तक होनी चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






