सदस्यता अभियान के लिए बनाए 7 जोन
कोटा। इटावा में सोमवार को मजदूर किसान संयुक्त मोर्चा की मीटिंग कोटा रोड पर किसान सभा तहसील अध्यक्ष महेंद्र कुमार सुमन और सीटू यूनियन तहसील अध्यक्ष कामरेड देवीशंकर महावर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें किसान नेता कामरेड दुलीचन्द बोरदा, माकपा तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम उपस्थित रहे।
बैठक में सीटू यूनियन का सदस्यता अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक, किसान सभा का सदस्यता अभियान 7 जनवरी से 21 जनवरी तक पीपल्दा क्षेत्र में चलाए जाने का निर्णय लिया गया। अभियान को लेकर 7 जोन बनाए गए हैं। सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि किसान नेता दुलीचन्द बोरदा, माकपा सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, संघर्ष समिति संयोजक गजानंद गौड़, सूरजमल मीणा, भवानी शंकर कुशवाह, भोजराज नागर ने संगठनों को मजबूत बनाने की किसानों, मजदूरों और आमजन से सरकार की नीतियों से अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ 16 जनवरी 2024 के प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा लोगों के उपखंड कार्यालय इटावा पर पहुंचने की अपील की।
इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि क्षेत्र के किसान व मजदूर श्रमिक विरोधी लेबर कोड बिल को रद्द करने, शुभशक्ति योजना का पोर्टल चालू कर निर्माण मजदूरों के खातों में शुभशक्ति योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान करने,
राजस्थान में स्थानीय नदियों चम्बल, कालीसिंध व पार्वती से बजरी खनन करने पर लगी रोक हटाने, ताकि पीपल्दा इटावा क्षेत्र के निर्माण मजदूरों को निर्माण के क्षेत्र में रोजगार मिल सके, निर्माण मजदूरों सहित सभी को सामाजिक सुरक्षा के तहत 10 हजार
रुपए मासिक पेंशन लागू करने, शहरी ग्रामीण इलाकों के मजदूरों को मनरेगा योजना में हर साल 200 दिन काम और 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी लागू करने, नए वाहन चालक विरोधी कानून हिट एंड रन को रद्द करने, भारत सरकार द्वारा क्रिमिनल लॉ में किए गए मजदूर विरोधी संशोधन को वापस लेने, चिरंजीवी योजनाओं को 25 लाख रुपए के बीमे के साथ लागू करने, न्यूनतम मजदूरी 26हजार रुपए मासिक लागू करने, आसमान छूती महंगाई पर रोक लगाने, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करना बन्द करने,
श्रमिक योजनाओं के श्रम विभाग में पेंडिंग पड़े योजना आवेदनों की पेंडेंसी खत्म कर मजदूरों को योजनाओं का लाभ देने, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कार्ड का रीन्यूअल 15 दिन के अंदर करने, सरकार की निःशुल्क आवासीय पट्टा योजना के तहत सभी को निःशुल्क आवासीय पट्टे लोकसभा चुनावों से पूर्व जारी करने, नगर पालिका इटावा क्षेत्र व पीपल्दा तहसील क्षेत्र में 2022 की बाढ़ में नष्ट हुए मकानों के मुआवजे से वंचित परिवारों को जल्द मुआवजा राशि वितरण करने, निर्माण कायों में लगे मजदूरों के लिए मजदूर चौखटियों का निर्माण मय शौचालयों के इटावा नगर सहित सभी सभी कस्बों में कराने, कृषि उपजमंडी इटावा में व्यापारी की लूट के शिकार हुए 102 किसानों की बकाया राशि का भुगतान मंडी समिति इटावा प्रशासन से कराने, सभी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को 450 रुपए गैस सिलेंडर लागू करने, राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में बंद सभी कारखानों का बकाया भुगतान जल्द कारखाना मालिकों या सरकार द्वारा कराए जाने, किसानों की आय दुगुनी करने के लिए एमएसपी का गारण्टी कानून 2+50% फार्मूले के अनुसार लागू करने, बिजली संशोधन बिल 2020 रद्द करने, मजदूर आंदोलनों में पुलिस का हस्तक्षेप बन्द करने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
मांगों को लेकर एकजुटता के साथ करेंगे संघर्ष
नए साल के पहले दिन हुई बैठक में उपस्थित मजदूरों, किसानों व प्रदेशवासियों को किसान सभा जिला अध्यक्ष दुलीचन्द बोरदा ने कहा कि आने वाले दिनों में संघर्ष के लिए हम सभी पीपल्दा-इटावा क्षेत्र की आमजनता की मांगों को लेकर एकजुट होकर मजबूत बनाने का काम करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






