बहराइच 06 जनवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील पयागपुर एवं सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवसों के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाय। आयुक्त ने निर्देश दिया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाय। आयुक्त श्री मिश्र ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






