बहराइच 09 जनवरी। आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आमजन को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन संचालन के लिए प्रशिक्षित एवं जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सहित जनपद के समस्त तहसील मुख्यालयों पर काउण्टर स्थापित किये गये हैं। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्चाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि 10 जनवरी 2024 से काउण्टर्स क्रियाशील हो जायेंगे। जनपद को कोई भी मतदाता काउण्टर्स पर आकर अपने हाथों से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर मतदान कर प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ई.वी.एम. वेयर हाउस पहुंचकर प्रशिक्षण हेतु ई.वी.एम. मशीनों का निकाला। इस अवसर पर भाजपा के सुनील श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी के जफर उल्ला खॉ ‘बन्टी’, कांग्रेस से गोपीनाथ, बसपा से अशर्फी लाल गौतम, अपना दल एस से गिरीश पटेल मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






