बहराइच 11 जनवरी। शेल्टर होम में आवासित बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा तथा शेल्टर होम की आधारभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विराट शिरोमणि ने बुधवार को देर गेंद घर स्थित वन स्टॉप सेण्टर, बहराइच का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद प्रबन्धक श्रीमती रचना कटियार ने बताया कि शिखा गुप्ता व रोशिनी 02 बालिकाएं वन स्टाप सेन्टर में उपस्थित है। श्रीमती कटियार ने बताया कि वन स्टाप सेन्टर में कुल 04 कमरे है, जिसमें 01 परामर्श कक्ष, 01 आश्रय कक्ष, 01 पैरामेडिकल कक्ष व 01 कार्यालय कक्ष है तथा शौचालय मय स्नानगृह है। सुरक्षा व्यवस्था में 04 पुरूष सिपाही तथा 04 महिला सिपाही तैनात किये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






