बहराइच 12 जनवरी। उप खण्ड अधिकारी आनन्द सिंह ने बताया कि 13 जनवरी 2024 को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र-गुल्लाबीर से पोषित 11 के.वी. गुल्लाबीर फीडर पर प्रस्तावित पर अनुरक्षण कार्य के कारण पूर्वान्ह 10ः00 बजे से सांयकाल 05ः00 बजे तक गुल्लाबीर, मीरपुर कस्बा, घसियारीपुरा मस्जिद, गुल्लाबीर कालोनी आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। श्री सिंह ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की है कि पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था पूर्व से ही व्यवस्थित कर ले।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






