बहराइच 15 जनवरी। भारत मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर मौसम कार्यालय बहराइच में आयोजित स्थापना दिवस को सम्बोधित करते हुए मौसम वैज्ञानिक इकरामुलहक द्वारा अवगत कराया गया है कि मौसम विभाग की नवीनतम जानकारी हेतु विभाग द्वारा पूर्व से संचालित मौसम, मेघदूत एवं दामिनी मोबाइल एैप को एकीकृत कर एक नया सुपर एैप लाँच किया जाएगा। जिसके लिए विभाग द्वारा नया स्लोगन ‘‘हर हर मौसम हर घर मौसम’’ तैयार किया गया है। इस मोबाइल एैप के जरिये मौसम विभाग की पहुँच हर घर तक हो जाएगी। इस एैप के माध्यम से देश के हर हिस्से में मौजूदा मौसम का पूर्वानुमान तुरन्त प्राप्त हो जाएगा।
स्थापना दिवस को सम्बोधित करते हुए उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा सटीक पूर्वानुमान करने से कृषक भाईयों अपनी फसल के रख-रखाव तथा मौसम के अनुसार प्रबन्धन में मदद मिलने से उत्पादन में आशातीत वृद्धि होगी। स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी डॉ. दिनेश चौधरी, प्रभारी अधिकारी फसल अनुसंधान केन्द्र, बहराइच, मौसम विभाग के वैज्ञानिक तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






