बहराइच 15 जनवरी। उप खण्ड अधिकारी विद्युत विजय कुमार ने बताया कि 33/11 केबी विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाइन से पोषित 11 केबी फीडर सिविल लाइन पर पावर ट्रांसफार्मर का केबिल चेंज कराया जाना है जिसके फलस्वरूप 11 केबी सिविल लाइन फीडर 16 जनवरी 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से 02 बजे तक बन्द रहेगा। एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि इस दौरान पंचवटी, माधवरेती, बीआईपी, फायर स्टेशन, नवोदय, दीवानी, टेलीफोन आदि क्षेत्र विद्युत आपूर्ति से प्रभावित होगें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






