बहराइच 15 जनवरी। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की शीर्ष प्राथमिकता अन्तर्गत जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी के प्रयास से आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को 25 से 50 प्रतिशत की श्रेणी में देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
यह जानकारी देते हुए अधि.अभि. जल निगम ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 5 लाख 53 हज़ार 670 गृह स्वामियों को हर घर नल योजना के तहत कनेक्शन निर्गत करते हुए 4 लाख 45 हज़ार 814 गृह स्वामियों को जलापूर्ति करायी जा रही है। अधि.अभि. जल निगम ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. के कुशल मार्गदर्शन में मार्च 2024 तक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जल निगम व जल जीवन मिशन अन्तर्गत कार्यरत अधिकारियों एव ंकर्मचारियों द्वारा भ्रसक प्रयास किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






