बहराइच 15 जनवरी। नगर पालिका परिषद बहराइच क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डों के निराश्रित, असहाय व गरीबों को अत्यधिक ठण्ड व शीतलहरी से राहत पहुंचाये जाने के उद्देश्य से मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद बहराइच में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर पालिका परिषद बहराइच की अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी व अधि.अधि. प्रमिता सिंह के साथ लगभग 200 लोगों को कम्बल का वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्यामकरन टेकड़ीवाल, भाजपा पदाधिकारी नन्हे लाल लोधी, उर्मिला शुक्ला, उत्कर्ष श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी, विभिन्न वार्डों के सभासद, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में लाभार्थीं मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






