बहराइच 15 जनवरी। मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर अत्यधिक ठण्ड व शीतलहरी से निराश्रित, असहाय, गरीब एवं कुष्ठ रोगियों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह व कुष्ठ चिकित्साधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार अभय राज पाण्डेय व अन्य के साथ गुल्लाबीर स्थित कुष्ठ आश्रम का भ्रमण कर कुष्ठ रोगियों को कम्बल, फल, एमसीआर जूते का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कुष्ठ रोगियों का कुशल क्षेम पूछा तथा कुष्ठ रोगियों तथा उनके परिजनों के लिए आश्रम में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग मूलभूत सुविधाओं का विकास कराये जाने की बात कही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






