बहराइच 18 जनवरी। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि कृषकों को औषधीय एवं सगन्ध पौधों के बारे में नवीन अनुसंधानों एवं विकास तथा बाजार की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्रीय औषधीय एवं सगन्ध पौध संस्थान (सीमैप) लखनऊ द्वारा 30 व 31 जनवरी 2024 को दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। श्री चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय में जिले के 50-60 किसान प्रतिभाग कर सकते हैं। उद्यान अधिकारी ने बताया कि मेले में सम्मिलित होने के लिए प्रति व्यक्ति रू. 100=00 का शुल्क निर्धारित है जिसमें वितरित किया जाने वाले साहित्य, गोष्ठी में प्रवेश एवं जलपान सम्मिलित है। श्री चौधरी ने जनपद के औषधीय एवं सगन्ध पौधों की खेती से जुड़े हुए जागरुक किसानों एवं उद्यमियों से अपेक्षा की है कि दो दिवसीय किसान में प्रतिभाग कर नवीन तकनीक की जानकारी प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






