कोटा में जुमे के दिन गरीब नवाज़ के 812 वें उर्स पर
लंगर तकसीम कर प्रतिभाओं का किया सम्मान
कोटा। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 812 वें उर्स के मुबारक मौके पर जुमे को कोटा संभाग की सभी मस्जिदों में दीनी तकरीर की गई। साथ ही मुल्क में अमन चैन की दुआएं हुईं। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह गरीब नवाज की महफिले-जिक्र भी सजी। सामाजिक कार्यकर्ता, प्रेस प्रवक्ता, पूर्व पार्षद उमर सीआईडी ने बताया कि घंटाघर स्थित हम्मालों की बड़ी मस्जिद में हजरत अल्लामा मौलाना हाफिज ग़यासुद्दीन अशरफी ने व ऊपर वाली मस्जिद के इमाम मौलाना अनीसुर्रहमान हकीमी ने दुआएं कीं। विश्वकर्मा मार्केट में एजाज अहमद खान, पप्पू बेग के नेतृत्व में लंगर तकसीम किया गया। साथ ही कौमी एकता कार्यक्रम रखा गया। जिसमें उमर सीआईडी, वरिष्ठ समाज सेवी नईम अली, अब्दुल कलीम अंसारी, डॉक्टर शाकिर हुसैन, गुड्डू भाई सहित बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






