बहराइच 23 जनवरी। औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण ने बताया कि जनपद के सुुदुर एवं सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रमुख बाजार एवं बलईगांव में अनाधिकृत रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर 59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्यवाही की गई। औषधि निरीक्षक ने बताया कि बलईगांव में अवैध रूप से बिना लाइसेंस संचालित पाये जाने 02 मेडिकल स्टोरों अनिल मेडिकल व शमा मेडिकल स्टोर पर औषधियों को सीज किया गया तथा नमूनें संग्रहित किये गये। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा द्वारा किसी प्रकार का औषधि लाइसेंस एवं दवाओं से सम्बन्धित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गये। श्री कृष्ण ने बताया कि इसके अलावा आवेश मेडिकल स्टोर, राहत मेडिकल हाल एवं न्यू भारत मेडिकल स्टोर से भी दवाओं के नमूने संग्रहीत कर नमूनों की जांच एवं परीक्षण हेतु राजकीय प्रयोगशाला, वाराणसी को प्रेषित किया गया है। जांच आख्या प्राप्त होने पर शेष अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






