बहराइच की व आसपास की सभी सीटें जीतेगी सपा : अब्दुल मन्नान
बहराइच । कल पूरे दिन प्रदेश के पूर्व कैविनेट मन्त्री मा यासर शाह ने अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन चर्चा करते रहे इस बात की जानकारी समाजवादी नेता डॉ अनवारूल रहमान ख़ान दी उन्हों ने बताया की माननीय पूर्व कैविनेट मन्त्री यासर शाह जी कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा आगामी 26 जनवरी से उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए पखवाड़ा का आयोजन करेगी.जिसमें सभी की भागीदारी निश्चित होनी चाहिए आगे चर्चा करते हुए ज़िला अध्यक्ष राम हर्ष यादव जी ने कहा कि सपा का लक्ष्य है कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के साथ किये जा रहे शोषण, उत्पीड़न तथा सामाजिक अन्याय के विरूद्ध पीडीए जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को मजबूती से लागू कराया जाए ।लोगो से बात चीत करते हुए ज़िले के वरिष्ठ समाजवादी नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि भ ज पा नफ़रती और षड्यंत्रकारी पार्टी है जो समाज में नफ़रत फैलाकर राजनीति करना चाहती इसका मुंहतोड़ जवाब जानता देगी बहराइच कैसरगंज श्रावस्ती समेत आसपास की सभी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी जीतने जारही है इस अवसर पर अब्दुल मन्नान,आबाद भई,पूर्व मन्त्री वंशीधर बौद्ध ,पूर्व विधायक रमेश गौतम,भगतराम मिश्रा ,ज़िला अध्यक्ष राम हर्ष यादव,डॉ अनवारूल रहमान ख़ान,फैशल टाइगर,अहद ख़ान,मेराज,ज़िला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता ,इसरार अहमद,अबरार ख़ान आदि समाजवादी कार्यकर्ता से चर्चा हुई ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






