बहराइच 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के साथ संयुक्त रूप से जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा शहीद परिवारों व वीर नारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया।
समारोह के दौरान से.नि. सहा. रेडियो अधिकारी मिश्री लाल शुक्ला को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक, मुख्य आरक्षी अर्जुन प्रसाद यादव को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक, निरीक्षक जयदीप दुबे, मुख्य आरक्षी हरिकेश यादव, यशपाल शर्मा, रमाशंकर यादव, भोला यादव व अनूप विक्रम सिंह व आरक्षी प्रभुनाथ चौहान को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक तथा उप निरीक्षक दीवान असलम खां को पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा रजत पदक प्रदान किया गया। इस अवसर पर शहीद पुलिस परिवार की वीर नारियों व परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






