बहराइच 27 जनवरी। जनपद के अधिक से अधिक बेरोज़गार युवक-युवतियों को रोज़गार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच में 29 जनवरी 2024 को वृहद रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई की प्रधानाचार्या स्मृति शर्मा ने बताया कि कौशल विकास मिशन, आईटीआई एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले रोज़गार में 10 से अधिक नियोजकों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। श्रीमती शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखो के साथ 29 जनवरी को पूर्वान्ह 10ः00 बजे नानपारा रोड स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैंे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






