रिपोर्ट : लादेन मंसूरी
धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस , फहराया राष्ट्रीय ध्वज, दी शुभकामनाएं
मीरगंज/बरेली। “दे सलामी इस तिरंगे को जो तेरी शान है” सिर हमेशा ऊंचा रखना इस तिरंगे का, जब तक तुझ मे जान है” देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा हैं आज के दिन सभी भारतीय के लिए गौरव का पल है आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था।
आपको बता दें कि 15 अगस्त 1947 को अपना देश आजाद हुआ लेकिन तब तक हमारे पास अपना संविधान नहीं था, तब 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ, तब जाकर भारत गणतंत्र घोषित हुआ। इसी क्रम में आज 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिले में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं समेत सार्वजनिक उप केंद्र पर धूम-धाम से देश की आन-बान-शान तिरंगे को फहराया गया।
इसी क्रम में जनपद बरेली की तहसील मीरगंज परिसर में उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह, चीनी शुगर मिल में यूनिट हेड संजय श्रीवास्तव और थाना परिसर में सिओ मीरगंज डॉ. दीपशिखा अहिबरन एवं प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया और स्टाफ को सिल्ड देकर सम्मानित किया इस मौके पर उपस्थित कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण व अधिकारियों ने राष्ट्रीय गान गाया और एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
मीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने लोगों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत ने आजादी की अपनी एक लम्बी लड़ाई के उपरांत स्वतंत्र भारत में अपना स्वयं का संविधान लागू किया उन्होंने कहा कि भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों और विशेषज्ञों के अनुसार देश में संविधान लागू किया गया।
इस दौरान एस एस आई राकेश उपाध्याय,एसआई राजकुमार, एस आई श्रीपाल,एसआई राम किशन,एसआई सूरज पाल,एस आई जय प्रकाश एस आई ओमकर एस आई सजीव कुमार एस आई मनीष कुमार यादव एवं थाना मीरगंज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






